बदमाश जीतू पुलिस मुठभेड़ में घायल,यूपी में दर्ज हैं 28 मुकदमे

0
18

बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित निजामपुर बिजली उपकेंद्र के पास मंगलवार रात पुलिस और वांछित बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मैनपुरी का कुख्यात अपराधी जीतू पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, नकदी और बाइक बरामद की गई। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम दनकौर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की जांच कर रही थी। तभी दो संदिग्ध बाइक पर आए और रुकने का इशारा नहीं मानने पर निजामपुर रोड की तरफ भागने लगे।

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। घायल बदमाश जीतू पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here