48 अभ्यर्थियों ने दिए इंटरव्यू, 2 कंपनियों ने किया चयन
अधिकारियों ने युवाओं का बढ़ाया हौसला
बाराबंकी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महुआ मऊ, जहंगीराबाद में सोमवार को आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले (job fair) में 26 युवाओं का चयन हुआ। जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस रोजगार मेले में 2 कंपनियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में कुल 48 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए 26 युवाओं को चुना। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी और आईटीआई जहंगीराबाद के प्रधानाचार्य ने उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया और उनका उत्साहवर्धन किया।