मुंबई: सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) की अदाकारी वाली फिल्म ‘दहेक’ (Dahek) को रिलीज हुए आज पूरे 26 साल हो चुके हैं। यह फिल्म 17 दिसंबर 1999 को सिनेमाघरों में आई थी और उस दौर में अपनी कहानी, संगीत और अभिनय के लिए खास पहचान बना पाई थी। फिल्म की रिलीज एनिवर्सरी पर सोनाली बेंद्रे ने खास अंदाज़ में इसे याद किया।
इस खास मौके पर सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। वीडियो सामने आते ही फैंस के बीच पुरानी यादें ताज़ा हो गईं और फिल्म को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई।
सोनाली द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह अपने मशहूर गाने ‘सावन बरसे’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी एक्सप्रेशंस और ग्रेस आज भी दर्शकों को उतना ही प्रभावित कर रही है, जितना 26 साल पहले करती थी।
इस वीडियो क्लिप में अभिनेता अक्षय खन्ना भी नजर आ रहे हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को उस वक्त काफी पसंद किया गया था और आज भी फैंस इसे याद करते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए सोनाली बेंद्रे ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “26 साल बाद भी भावनाएं वैसी ही हैं। दहेक का शानदार गाना, जिसे सिंगर हरिहरन और साधना सरगम ने गाया है।” उनके इस कैप्शन ने फैंस के दिल को छू लिया।
सोनाली की इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में अभिनेत्री की खूबसूरती और शानदार अभिनय की तारीफ की है और उन्हें 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक बताया है।
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स ने अक्षय खन्ना को भी खूब याद किया। कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में अक्षय खन्ना से जुड़े मीम्स और खासकर उनकी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ का जिक्र किया है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप सभी को भी बॉलीवुड के अक्षय खन्ना की याद आ रही है क्या?” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “हर जगह अक्षय खन्ना। ईमानदारी से कहूं तो यह एक्टर की काबिलियत के साथ इंसाफ है।”
कुछ यूजर्स ने सिर्फ अक्षय खन्ना का नाम लिखकर दिल वाला इमोजी शेयर किया, जो यह दिखाता है कि अभिनेता की फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही मजबूत है।
‘दहेक’ भले ही उस समय बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट न रही हो, लेकिन इसकी कहानी, संगीत और कलाकारों की परफॉर्मेंस ने इसे यादगार बना दिया। फिल्म का संगीत आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है।
सोनाली बेंद्रे का यह पोस्ट न सिर्फ फिल्म की यादों को ताज़ा कर गया, बल्कि 90 के दशक के सिनेमा की खूबसूरती को भी एक बार फिर सामने ले आया।


