28 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश रोहित उर्फ कीड़ा घायल

Must read

कंपिल, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) में 25 हजार का इनामी अपराधी रोहित उर्फ कीड़ा गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस (police) ने घायल बदमाश को पकड़कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कायमगंज भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, देर रात थाना कंपिल पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांव सिरसा के पास पैदल आता एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने नगला रेद और भरतपुर के बीच पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें रोहित उर्फ कीड़ा के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा।

मौके से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि घायल बदमाश रोहित उर्फ कीड़ा, निवासी गांव सिरसा, पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ 10 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या के प्रयास, और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी जैनेंद्र उर्फ जैना का पुत्र है, जो स्वयं भी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित था। पुलिस का कहना है कि बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके पकड़ में आने से अपराधी गिरोहों पर अंकुश लगेगा। इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी फर्रुखाबाद डॉ. संजीव बाजपेयी ने टीम की सराहना की और कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को उचित इनाम और प्रशंसा पत्र देने की संस्तुति की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article