लखनऊ: देश में आज कल राह चलते-चलते व मौज मस्ती करते हुए अचानक लोगो की जान चली जा रही है, इस तरह की खबरे आने के बाद से अब आम जनता टेंशन में है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीते सोमवार को सरोजनी नगर तहसील (Sarojini Nagar Tehsil) ऑफिस में 25 साल के अधिवक्ता अभिषेक (advocate Abhishek) सिर्फ उर्फ पवन सिंह की अचानक खड़े खड़े मौत हो गई। ऐसी घटनाएं तो अब रोज ,एक आम बात जैसे हो गयी है, लेकिन किसी का इस पर ध्यान नही जा रहा यह एक गंभीर विषय है।
जानकारी के मुताबिक, अभिषेक सिंह बंथरा में कानपुर रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास के निवासी थे। वे सरोजनी नगर तहसील ऑफिस में वकालत करते थे। अभिषेक रोज की तरह अपने दफ्तर में बीते सोमवार को पहुंचे तभी वो अपने साथ वकीलों के साथ टहल रहे थे और अचानक वो एक गेट की ओर बढ़ते ही गश खाकर जमीन पर गिर पड़ते हैं। उनके साथी भी जबतक कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो गई।
पास में लगे सीसीटीवी कैमरे ये पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिखाई पड़ रहा है कि, अभिषेक बिलकुल ठीक और दुरुस्त थे किसी प्रकार से नीमर नहीं लग रगे थे। वे अपने साथियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और तभी वो पास के गेट के पास जाकर रुकते है और अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो वहीं गिर पड़े। जिसके बाद उनके साथी इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।