लखनऊ: राजधानी की हुसैनगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹25,000-₹25,000 के इनामी दो कुख्यात जालसाज़ों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर कई जिलों में ठगी, फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने और लोगों से लाखों रुपये हड़पने के आरोप हैं।
एसएचओ हुसैनगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात एक होटल के पास छापा मारकर दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने मिलकर ऑनलाइन ठगी और फर्जी बैंक खातों के ज़रिए कई लोगों को चूना लगाया था।
पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन, नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड, लैपटॉप और भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे और पुलिस इनकी तलाश में कई महीनों से जुटी थी।