29.1 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

शहरी गरीब आवास योजना के तहत बनेगी 232 आवासीय कालोनी

Must read

फर्रुखाबाद: जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) फर्रुखाबाद द्वारा जानकारी दी गई है कि मा० कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना (Urban Poor Housing Scheme) के अंतर्गत नगर पंचायत मोहम्मदाबाद एवं नगर पंचायत कायमगंज क्षेत्र में नई आवासीय कालोनी (residential colonies) का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना के तहत मोहम्मदाबाद में 192 आवास तथा कायमगंज में 232 आवास बनाए जाएंगे।

डूडा अधिकारियों के अनुसार यह कालोनी केवल गरीब और भूमिहीन आवासविहीन व्यक्तियों के लिए विकसित की जाएगी। ऐसे पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिया जाएगा। आवेदनकर्ताओं को पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा करना होगा।इसके साथ ही आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज जैसेआय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की छायाप्रति भी संलग्न करनी होगी।

अपर जिलाधिकारी परियोजना निदेशक डूडा फर्रुखाबाद ने बताया कि योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें स्थायी आवास मिल सके और जीवन स्तर में सुधार हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article