समर्थकों की 73 गाड़ियों का चालान, पुलिस ने 1.49 लाख रुपये जुर्माना लगाया
सीतापुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां मंगलवार को 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें जेल से बाहर निकाला गया, जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे।
आजम खां का स्वागत करने उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब भी पहुंचे। समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया।
जेल के बाहर भीड़ को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान पुलिस ने नो-पार्किंग में खड़ी समर्थकों की 73 गाड़ियों का चालान कर लगभग 1.49 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया।
इस रिहाई के बाद समर्थकों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला, वहीं प्रशासन ने भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर सतर्कता बरती।