कलयुग में राम कथा सर्व कल्याणकारी: ईश्वर दास ब्रह्मचारी
फर्रुखाबाद । नगर के डीपी वीपी विद्यालय के प्रांगण में वाइसवें में मानस सम्मेलन का शुभारंभ संत शिरोमणि ईश्वर दास ब्रह्मचारी महाराज ने सूर्य पूजन के साथ किया।द
इस अवसर पर ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि कलयुग में राम कथा सभी का कल्याण करने वाली है। राम कथा से सनातन संस्कारों का विकास करने का संदेश दिया जाता है उन्होंने कहा कि राम कथा को सुनकर उसके अर्थ को समझें और उसी के आधार पर आचरण को डालने का प्रयास करें तब इस प्रकार के धार्मिक आयोजन अपनी सार्थकता को प्राप्त कर सकेंगे। सूर्य पूजन आचार्य अरविंद कुमार चतुर्वेदी बस सर्वेश कुमार शुक्ला ने कराया वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच मानस सम्मेलन का आगाज हो गया । यह सम्मेलन 2 नवंबर तक चलेगा इस दौरान श्री राम जन्म श्री राम विवाह जैसे खास कार्यक्रम आयोजन का आकर्षण बनेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक भारत सिंह, संचालक बृज किशोर सिंह, सर्वेश शुक्ला, अंजुम दुबे, मीडिया प्रभारी राजेश निराला रवींद्र भदौरिया का सहयोग रहा । बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी राजेश निराला ने सभी भक्तों से शाम के समय 4:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक श्री राम कथा का श्रवण करने का आवाहन सभी से किया।






