फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मासिक बैठक शनिवार को आवास विकास स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव (Chandrapal Yadav) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने विचारणीय बिंदु प्रस्तुत किए। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव (assembly elections) करो या मरो की स्थिति का चुनाव होगा। इसलिए अभी से ही पूरी मजबूती और रणनीति के साथ कठिन लड़ाई की तैयारी करनी होगी।
पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ समाजवादी पार्टी या उसकी विचारधारा के लिए ही नहीं बल्कि देश, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें इस चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए तैयार रहना होगा। पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सभी को एकजुट रहना होगा और यह याद रखना होगा कि हमारा प्रत्याशी सिर्फ अखिलेश यादव हैं और चुनाव चिह्न साइकिल है। वहीं, प्रदेश सचिव सर्व अंबेडकर ने कहा कि वर्तमान समय पीडीए परिवार के लिए सबसे बड़ी चुनौती का समय है, ऐसे में आपसी मतभेद भूलकर हमें एकजुट होकर यह जंग जीतनी है।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव, जिला उपाध्यक्ष सिराजुल आफाक मुन्ना, पुष्पेंद्र यादव, सौरभ कटियार, जितेंद्र सिंह यादव (राष्ट्रीय सचिव सयुस सिरौली), लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अनुराग यादव, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष के.के. यादव सहित कई नेताओं ने विचार रखे। इस मौके पर नीलम सिंह चौहान, मिर्जा समीर बेग, मुख्तार आलम, शिव शंकर शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज यादव, मोहम्मद अक्लीम, विकास गुप्ता, अशर्फीलाल दिवाकर, अंकित यादव, आदित्य यादव, महेश जाटव, दीक्षा शाक्य, सुनीता शाक्य, शिवम यादव, संजय यादव, अजीत यादव, अखिल कठेरिया, रामपाल सिंह यादव, समरदीप चौहान, रुकमंगल सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुलक्षणा सिंह, अमित कठेरिया, मुजीबुल हसन, रिजवान खान, अनुज राजपूत, आयुष यादव, पवन गौतम, सोमेंद्र यादव, अशोक अंबेडकर, शिवम पटेल सहित सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।


