फर्रुखाबाद: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को रोजगारअप्रेंटिसशिप मेले (employment apprenticeship fair) का आयोजन किया गया। मेला सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें कुल 04 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में कुल 350 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 258 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ और अंततः 201 अभ्यर्थियों (candidates) का चयन किया गया।
चयनित अभ्यर्थियों में 135 को अप्रेंटिसशिप (विभिन्न 30 पद), 61 को रोजगार (100 पूर्व एवं मोटर्स–05) तथा अन्य कंपनियों द्वारा 05 अभ्यर्थियों को स्थान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल प्रधानाचार्य राजीव सिंह, कार्यदेशक बृजेश कुमार, रंजीत कुमार सुमन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेले से युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर मिलते हैं तथा कंपनियों को योग्य उम्मीदवार प्राप्त होते हैं।


