फर्रुखाबाद। जहानगंज स्थित क्षत्रिय भवन में 2 अक्टूबर को भव्य विजयदशमी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से फर्रुखाबाद पहुंचेंगे।क्षत्रिय महासभा ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवास विकास कॉलोनी स्थित राजपूताना होटल में बैठक आयोजित की। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस वर्ष कार्यक्रम में अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। महासभा ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि विजयदशमी का यह महोत्सव भव्य और यादगार तरीके से मनाया जा सके।