सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज से भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी बवाल मच गया है। वीडियो में पूर्व विधायक मंच से कहते नजर आ रहे हैं — “अगर मुस्लिम लड़के दो हिंदू लड़कियों को ले जाते हैं, तो तुम दस मुस्लिम लड़कियाँ लेकर आओ, शादी का खर्च हम उठाएंगे, सुरक्षा और नौकरी की गारंटी भी देंगे।”
यह बयान 16 अक्टूबर को धनखरपुर गांव में आयोजित एक जनसभा के दौरान दिया गया था। बताया जा रहा है कि हाल ही में क्षेत्र से दो हिंदू लड़कियों के मुस्लिम युवकों से शादी करने की घटनाओं को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। जनसभा में राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “एक महीने के भीतर दो हिंदू लड़कियाँ मुस्लिम बन गई हैं। अब दो के बदले दस मुस्लिम लड़कियाँ लाओ। शादी हम कराएँगे और नौकरी भी दिलाएँगे।”
उन्होंने आगे कहा, “मुसलमानों सुन लो, दो का बदला भारी होगा। योगी जी की सरकार है, अब डरने की जरूरत नहीं है। हम पहले छेड़ते नहीं लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ते नहीं हैं। डुमरियागंज कभी मिनी पाकिस्तान कहलाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।”
पूर्व विधायक का यह वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में तूफान आ गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा “यह शर्मनाक बयान भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भरी सभा में दिया है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाना और समाज को बांटना ही भाजपा की असली राजनीति बन चुकी है।”
सोशल मीडिया पर लोगों ने भी इस बयान की कड़ी आलोचना की है, कई यूजर्स ने इसे समाज में वैमनस्य फैलाने वाला बताया है। उधर, प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
इस विवादित बयान से एक ओर भाजपा बचाव की मुद्रा में दिखाई दे रही है, वहीं विपक्षी दलों ने सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। क्षेत्र में इस बयान को लेकर तनाव का माहौल है और प्रशासन अलर्ट पर है।






