32.5 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

19 वर्षीय अमित कुमार 28 अगस्त से लापता, परिजनों ने जारी किए संपर्क नंबर

Must read

गोला गोकर्णनाथ-खीरी: जिला पीलीभीत के पूरनपुर में एक युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय Amit Kumar पुत्र महेंद्र कुमार निवासी टांडा छत्रपति गौटिया 28 अगस्त 2025 से लापता (missing) है। अमित ट्रैक्टर एजेंसी पर नौकरी करता था और एजेंसी से रुपये लेकर घर वापस आ रहा था, लेकिन वह रास्ते में कहीं लापता हो गया।

परिजनों ने बताया कि अमित प्रतिदिन की तरह एजेंसी पर ड्यूटी पर गया था और एजेंसी से रुपये लेकर घर वापस आ रहा था। जब शाम तक अमित घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने एजेंसी पर जानकारी लेने के लिए संपर्क किया। एजेंसी से पता चला कि अमित रुपये लेकर जा चुका था।

परिजनों ने अमित को ढूंढने के लिए आसपास के रिश्तेदारों और अन्य लोगों से जानकारी हासिल की, लेकिन अभी तक अमित का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को अमित के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे निम्नलिखित मोबाइल नंबरो से 639497814/8650486194 पर संपर्क करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article