फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव विढैल निवासी एक 18 वर्षीय किशोर की सड़क हादसे (road accidents) में दर्दनाक मौत (dies) हो गई। शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे इटावा-बरेली हाईवे पर पिपरगांव चौराहे के पास तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, विढैल निवासी अजय पाल यादव का पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू (18 वर्ष) मथुरा से घर लौट रहा था। चौराहे पर ऑटो का किराया देते समय मोहम्मदाबाद की ओर से आ रही अपाचे बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार युवक पवन (19) पुत्र राम अवतार और अशोक (19) पुत्र सर्वेश, निवासी वनपोई मोहम्मदाबाद भी घायल हो गए।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। डायल 108 से तीनों घायलों को जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक जितेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाइयों के नाम श्रीकांत और आनंद हैं, जबकि उसकी तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। खेती-किसानी से परिवार का भरण-पोषण करने वाले पिता अजय पाल यादव और मां शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश सिंह चाहर ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।