लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) में बड़े स्तर पर लगातार प्रशासनिक फेरबदल चल रहे है। योगी सरकार ने आज रविवार को फिर राज्य के 18 PCS (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों का तबादला (officers transferred) कर दिया है। शाशन द्वारा जारी सूची में कई जिलों के अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व विशेष पदों पर कार्यरत अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
इस प्रशासनिक बदलाव को शासन द्वारा कार्य में पारदर्शिता व सुशासन स्थापित करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। प्रशासनिक फेरबदल में कुछ अधिकारियों को नई तैनाती के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कुछ को प्रतीक्षारत किया गया है।
रविवार को हुए इस 18 पीसीएस अफसराें के तबादले में छह काे लखनऊ में तैनाती मिली है। राजेश कुमार गुप्ता काे एडीएम पूर्वी, रोशनी यादव काे एडीएम न्यायिक, नर्मता सिंह काे अपर नगर आयुक्त नगर निगम, और राजीव कुमार राय, शुभी कानन व योगेंद्र कुमार काे उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। एसडीएम लखीमपुर खीरी अवनीश कुमार 15 मई को मिर्जापुर किया गया तबादला आज निरस्त किया गया है।