1700 से अधिक शिक्षकों को तबादले में राहत, विभाग ने प्रस्ताव भेजा

0
18

ऑफलाइन तबादले अधर में लटके, एनओसी की मान्यता अगले सत्र तक बढ़ाने का प्रस्ताव

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। विभाग ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें कहा गया है कि 1700 से अधिक शिक्षकों को तबादले में राहत मिलेगी।
ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन कई शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले अभी तक अधर में लटके हुए हैं। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने एनओसी (No Objection Certificate) की मान्यता अगले सत्र तक बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
शिक्षकों का कहना है कि लंबे समय से तबादले अटके रहने के कारण उन्हें कार्यस्थल पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर शासन से मंजूरी मिल जाती है, तो 1700 से ज्यादा शिक्षक अपनी पसंद की जगह पर कार्यरत हो सकेंगे, जिससे उनकी सेवा और कार्यकुशलता दोनों बेहतर हो पाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here