लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) सदर कोतवाली इलाके की महेवागंज चौकी (Mahevaganj Chowki) क्षेत्र के बनवारी कर्बला के पास 1.80 लाख रुपये की लागत से बना 170 फीट ऊंचा ताजिया (Tajia) हाई टेंशन लाइन से टकराकर दो भागों में बंटा। बिजली काट दिए जाने के चलते बड़ा हादसा होने से बचा। मौके पर 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ भी मौजूद थी। इस बीच कुछ देर के लिए कर्बला में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ताजिया के हाईटेंशन लाइन से टकराने का वीडियो सोशल भी वायरल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को शहर के विभिन्न हिस्सों से शुरू हुआ यह जुलूस कर्बला पर समाप्त होता है। सदर कोतवाली इलाके की महेवागंज चौकी क्षेत्र के बनवारी कर्बला के पास 1.80 लाख रुपये की लागत से बना 170 फीट ऊंचा ताजिया पहुंची। जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जब ताजिया पहुंची जोड़कर उठाया जा रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह हाईटेंशन लाइन पर पलट गया। मौके पर 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ भी मौजूद थी।
ग्रामीणों के मुताबिक, जब वहां पर 170 फीट ऊंचा ताजिया दो टुकड़ो में हाईटेंशन लाइन पर पलट गया तब मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे के समय बिजली आपूर्ति बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने तुरंत स्थिति को काबू में किया। भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया। ताजिया के हाईटेंशन लाइन से टकराने का वीडियो सोशल भी वायरल हुआ है। वहीं एसडीएम सदर अश्विनी कुमार ने बताया कि 15 फुट से ऊपर का ताजिया बनाना नियम के खिलाफ है।