38.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

गुलज़ार हाउस में आग लगने से 17 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुःख

Must read

हैदराबाद: अधिकतर राज्यों में भीषड़ गर्मी के चलते व शॉर्क सर्किट से आग लगने की खबर सामने आ रही हैं। वही तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में चारमीनार (Charminar) के पास गुलज़ार हाउस (Gulzar House) में आग लगने से हड़कंप मच गया। गुलज़ार हाउस में आज रविवार सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग को सुबह 6:16 बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही आनन फानन में 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

अग्निशमन विभाग ने लोगों को बचाने के लिए श्वास ऑपरेटर और ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल किया। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हुई, करीब 20 लोग झुलस गए हैं। मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है, क्योंकि जो लोग जले हैं, उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में मृत लोगों की पहचान 30 वर्षीय अभिषेक मोदी, राजेंद्र कुमार (67), मुन्नीभाई (72), सुमित्रा (65), इराज (2 वर्ष), आरुषि जैन (17), हर्षाली गुप्ता (7 वर्ष) और शीतज जैन (37) के रूप में की गई है. पीड़ितों में दो बच्चे और एक नाबालिग है। अब तक रेस्क्यू टीम ने 10 से 15 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया लिया है। स्थानीय विधायक ने स्थिति का आकलन करने और राहत प्रयासों में समन्वय स्थापित करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया है।

इस दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। इसके साथ ही एक्स पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया। साथ ही तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि राज्य सरकार मामले की जांच के बाद मृतकों के परिजनों 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर सकती है।

https://x.com/PMOIndia/status/1923983385413755199?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1923983385413755199%7Ctwgr%5E780105797781906b47fb787bb98d441db3021d3e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Fhyderabad-massive-fire-in-a-building-near-charminar-8-people-died-ntc-rpti-2243053-2025-05-18

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article