फर्रुखाबाद: Farrukhabad जनपद में आई विकराल बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं। अब तक जिले के 162 गाँव प्रभावित (affected by floods)हो चुके हैं। राहत और बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग स्वयं जिलाधिकारी (District Magistrate) प्रतिदिन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि उपजिलाधिकारी और तहसीलदार लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
जिलाधिकारी महोदय रोजाना बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और त्वरित समाधान करवा रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब तक प्रशासन द्वारा 37,296 बाढ़ राहत खाद्यान्न किट वितरित की जा चुकी हैं, साथ ही प्रतिदिन पका-पकाया भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने 151 नावें और 11 मोटरबोट तैनात की हैं। इसके अलावा 5 बाढ़ शरणालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें इस समय 806 लोग आश्रय लिए हुए हैं।
पशुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा आयोजित शिविरों में 2,169 पशुओं का उपचार किया गया है और भूसे की व्यवस्था कराई गई है। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 17 मेडिकल टीमों ने अब तक 450 कैम्प लगाकर 27,243 बाढ़ पीड़ितों का उपचार किया है। इन कैंपों में क्लोरीन टैबलेट और ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं। बाढ़ प्रबंधन और बचाव कार्यों के लिए जिले में NDRF, SDRF और फ्लड PAC की टीमें भी सक्रिय रूप से तैनात हैं।