कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर देवराजपुर (Village Gadanpur Devrajpur) में उस वक्त मातम छा गया जब घर की मरम्मत के दौरान एक युवक की छज्जा गिरने (balcony falls) से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, गांव गदनपुर देवराजपुर निवासी आशु दुधिया का 16 वर्षीय पुत्र ऋषभ मंगलवार दोपहर अपने घर के दरवाजे के ऊपर लगे जर्जर छज्जे को तोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक छज्जा झुक गया और सीधे ऋषभ के ऊपर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में ऋषभ को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजन बिलख उठे और अस्पताल परिसर मातम में डूब गया। मौके पर मौजूद हर आंख नम हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक ऋषभ तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव वालों ने बताया कि छज्जा काफी समय से जर्जर हालत में था और गिरने की स्थिति में था, जिसे खुद ऋषभ ही हटाने की कोशिश कर रहा था। इसी प्रयास में यह दर्दनाक हादसा हो गया।