27.4 C
Lucknow
Friday, August 29, 2025

यूपी के बाराबंकी जिले की 16 बड़ी खबरें यूथ इंडिया न्यूज़ पर

Must read

1- ई-केवाईसी न कराने वाले चार लाख यूनिट राशन कार्ड से निलंबित

एसएमएस के माध्यम से जाएगी राशन कार्ड धारकों को जानकारी

जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को केवाईसी न कराने में छूट

रंजीत गुप्ता

बाराबंकी: ई-केवाईसी न कराने वाले राशन कार्ड या उसकी यूनिट को तीन महीने तक निलंबित करने का आदेश शासन ने जारी कर दिया है। निलंबन की जानकारी उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। Barabanki जिले में ई-केवाईसी न कराने वाले लगभग चार लाख यूनिटें हैं, जिनका निलंबन हो गया। इन्हें अब राशन नहीं मिलेगा।जिले में लगभग 26 लाख 41 हजार यूनिट में से करीब 22 लाख 54 हजार उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी हो चुकी है, जिसका प्रतिशत 86 से अधिक है।

नये आदेश के तहत जिले के लगभग चार लाख यूनिटों को अग्रिम तीन महीने तक निलंबित कर दिया गया है। अब इन्हें राशन नहीं मिलेगा। इनका निलंबन तभी बहाल होगा, जब यह लोग कोटेदारों के यहां जाकर ई-केवाईसी करा लेंगे। यह जानकारी उपभोक्ताओं के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। तीन महीने बाद भी केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनका राशन कार्ड रद कर दिया जाएगा, यूनिटें हटा दी जाएंगी।निलंबित यूनिट की केवाईसी होते ही स्वतः बहाल हो जाएंगे और उसके अगले महीने से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। यह आदेश खाद्य रसद विभाग के संयुक्त सचिव असीम कुमार सिंह ने जारी किया है।

बच्चों को केवाईसी में मिलेगी छूट

जीरो से पांच वर्ष आयु वाले बच्चों की केवाईसी न कराने की छूट दी गई है। हालांकि पांच वर्ष के ऊपर आयु वाले बच्चों का ई-केवाईसी कराना होगा। अब पांच वर्ष में एक बार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। 18 वर्ष से कम आयु के पुत्र या पुत्रियां का अलग राशन कार्ड नहीं बनाया जाएगा। बालिग होने पर ही राशन कार्ड पृथक हो पाएगा।

ई-केवाईसी कराने का है यह उद्देश्य

जिले में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है, इसमें तमाम अपात्र और मृतक भी हैं। ऐसे भी लोग हैं, जो जिला छोड़कर दूसरी जगह पर निवासित हो गए हैं। उनका राशन कार्ड में नाम है, ऐसी भी कई महिलाएं है, जिनकी शादी जिले या प्रदेश के बाहर हो गई है, लेकिन उनका नाम मायके में बने राशन कार्ड में हैं। इलेक्ट्रानिक नो योर कस्टमर (ई-केवाईसी) से ऐसे लोगों के नामों की छंटनी कर पात्रों को शामिल किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अभी तक राशन कार्ड और आधार कार्ड का डाटा अलग-अलग है। केवाईसी के बाद दोनों का विवरण एक हो जाएगा।

बोले अधिकारी

जिले में 86 प्रतिशत से अधिक ई-केवाईसी पूर्ण कर ली गई है। लगातार प्रयास है कि सभी उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी करा लिया जाए। यह प्रगति अगले महीने में और बढ़ जाएगी। डा. राकेश कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, बाराबंकी।

 

2- पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य पर आरोप

अंबेडकर के नारे पर बच्चों को डांटने की शिकायत

बीएसए ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाई

बाराबंकी: निंदूरा ब्लॉक के खड़तला मजरे हाजीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य विवादों में घिर गई हैं। खड़तला निवासी शैलेन्द्र कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई है कि विद्यालय में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में महापुरुषों के नारे लगाए जाते हैं, लेकिन जब बच्चे डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर नारे लगाते हैं तो प्रधानाचार्य उन्हें डांटती-चिल्लाती हैं और स्कूल से निकालने तक की धमकी देती हैं।शिकायत के बाद शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय विद्यालय पहुँचे और मौके पर जांच की।

इस दौरान गांव के लोग और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी विद्यालय पहुँचे और प्रधानाचार्य के खिलाफ नाराजगी जताई।प्रधानाचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि “मैंने कभी भी बच्चों को अंबेडकर जी के नारे लगाने से नहीं रोका। मुझ पर बेवजह झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और एससी/एसटी एक्ट में फँसाने की धमकी भी मिल रही है।”जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिकायत गंभीर है। अंबेडकर के नारे न लगवाने के आरोप की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

3- सूरतगंज में सब्जी की दुकान हटाने पर भिड़े दो समुदाय

लाठी-डंडों से लैस भीड़ देख मचा हड़कंप, वायरल हुआ वीडियो

सीओ के आदेश पर अंबेडकर पार्क के आसपास की सभी दुकानें हटवाई गईं

बाराबंकी: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज कस्बे में शुक्रवार को सब्जी की दुकान हटाने को लेकर दो समुदायों में विवाद भड़क गया। मामला बढ़ते ही एक पक्ष से बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पुलिस की फुर्ती से बड़ा बवाल टल गया।जानकारी के मुताबिक, सूरतगंज निवासी कल्लू की सब्जी की दुकान अंबेडकर पार्क के पास लगी थी। पार्क की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति ने कल्लू से दुकान हटाने को कहा।

इसी बात पर दोनों में कहा-सुनी हुई। खबर मिलते ही रिछली गांव से दलित समुदाय के लोग बड़ी संख्या में वहां आ धमके। एक समुदाय के लोग भी मौके पर जुट गए। दोनों ओर से गाली-गलौज और नारेबाजी शुरू हो गई।सूचना मिलते ही सूरतगंज चौकी इंचार्ज उमेश वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को किसी तरह नियंत्रित किया। बाद में सीओ फतेहपुर जगत राम कनौजिया और प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सीओ ने आदेश देकर अंबेडकर पार्क के आसपास लगने वाली सभी दुकानों को हटवा दिया।इस दौरान विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसमें लोग हाथ में लाठी-डंडा, फावड़ा और ईंट-पत्थर लिए दिखाई दे रहे हैं। हालाकि अखबार वीडियो की पुष्टि नहीं करता।पुलिस ने एहतियात के तौर पर छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

4- खेल दिवस पर दिखा जोश

हॉकी में इस्लामिया इंटर कॉलेज की धमाकेदार जीत

मंत्री बोले- खिलाड़ियों को रोजगार से जोड़ रही सरकार

बाराबंकी: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शुक्रवार को केडी सिंह स्टेडियम में हॉकी का रोमांच देखने को मिला। जिले के छह टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में अश. इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बाबा गुरुकुल एकेडमी को 5-0 से हराकर खिताब जीता।मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नौजवानों और खिलाड़ियों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने किया। इस मौके पर एमएलसी अंगद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजकों ने मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए खेल को समाज की ऊर्जा बताया। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज का प्रांगण शुक्रवार को उत्साह और जोश से गूंज उठा। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सीताराम सिंह ने हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि खेल शिक्षा का पूरक ही नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा भी हैं। खेलों से अनुशासन, धैर्य और परिश्रम की भावना विकसित होती है, जो विद्यार्थियों को जीवन में ऊंचाई तक ले जाती है।

क्रीड़ा सचिव प्रो. संतोष कुमार गौड़ ने मेजर ध्यानचंद के संघर्षमय जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके दम पर भारत ने लगातार तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं, प्रो. विजय कुमार वर्मा ने छात्रों से कहा कि कठिन परिश्रम और निष्ठा ही सफलता की राह दिखाती है।राष्ट्रीय खेल दिवस के इस अवसर पर कॉलेज परिवार के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे और खेल भावना का संदेश फैलाया।टीआरसी महाविद्यालय खेलों की गूंज से गूंज उठा। हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बालाजी चतुर्वेदी ने किया।

उन्होंने कहा कि खेल ही जीवन में ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। महाविद्यालय प्रबंधक डॉ. रंजन मिश्र ने इस वर्ष की थीम “शांतिपूर्ण और समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए खेल” पर जानकारी दी।खेल प्रतियोगिताओं में लंबी कूद में अखिलेश प्रथम, विपिन द्वितीय व आनंद तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में विकास की अगुवाई वाली टीम, खो-खो में आंचल की टीम और रस्साकशी में फार्मेसी विभाग की टीम विजयी रही।रामनगर राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत उठखरा में खेल भावना से भरपूर नजारा देखने को मिला। मनरेगा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया और क्रिकेट प्रतियोगिता का टॉस कराया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और खुद भी कुछ देर बच्चों के संग मैदान में खेले। ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार राय भी मौजूद रहे।बच्चों ने टीम बनाकर रोमांचक क्रिकेट मुकाबले खेले, जिनमें टीमवर्क और अनुशासन की झलक साफ दिखाई दी। ग्रामीणों ने तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

बीडीओ ने कहा कि मेजर ध्यानचंद भारतीय खेल जगत के महानायक थे, जिन्होंने देश को गौरव दिलाया। खेल जीवन को दिशा और अनुशासन देते हैं।जैदपुर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुक्रवार से जैदपुर में तीन दिवसीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि हरख ब्लॉक प्रमुख रवि रावत ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।महाविद्यालय के सभागार में इंडोर कोर्ट का उद्घाटन कर उन्होंने छात्रों को खेलों की ओर प्रेरित किया।

प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी हैं।पहले दिन बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं हुईं। छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को समापन समारोह (31 अगस्त) में पुरस्कृत किया जाएगा।समारोह में पंचम राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत दो वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया गया। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

5- 13 साल से बच्चों का पेट भरने वाली रसोइयों को हटाया, 10 दिन से स्कूल की रसोई ठप

प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप, धोखे से अंगूठा लगवाकर हटाया पद से, छात्र लौट रहे भूखे

लकड़ी के धुएं में बनता था भोजन, बच्चों की पढ़ाई व सेहत पर असर

मसौली (बाराबंकी): सफदरगंज स्थित फतेहचंद्र जगदीश राय इंटर कॉलेज में मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) योजना ठप हो गई है। आरोप है कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य कैलाश नारायण ने 13 वर्षों से बच्चों का भोजन बनाने वाली चार रसोइयों से मानदेय बढ़ाने की बात कहकर दस्तखत/अंगूठा लगवा लिया और बाद में उन्हें पद से हटा दिया।अब पिछले 10 दिनों से कॉलेज की रसोई बुझी पड़ी है और करीब 685 छात्र-छात्राएं भूखे पेट स्कूल से घर लौटने को मजबूर हैं।
रसोइयों ने लगाया गंभीर आरोप

रामू चौहान, अनीता अवस्थी, अनीता यादव व निर्मला यादव ने बताया कि प्रधानाचार्य ने उन्हें बहकाकर कागज पर अंगूठा लगवाया और फिर किचन से भगा दिया। जब वे दोबारा खाना बनाने पहुंचीं तो दुर्व्यवहार कर बाहर कर दिया गया। पीड़ित रसोइयों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।वहीं प्रधानाचार्य कैलाश नारायण का कहना है कि रसोइयों ने सामूहिक रूप से त्यागपत्र दिया है।

लकड़ी पर बनता था भोजन, बच्चे बीमार

रसोइयों और अभिभावकों का आरोप है कि शासन के गैस पर भोजन बनाने के आदेश के बावजूद प्रधानाचार्य गैस का पैसा हड़पने के लिए लकड़ी पर ही खाना बनवाते थे। बरसात में गीली लकड़ी से उठता धुआं पूरे परिसर में फैल जाता था, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी और कई बीमार भी पड़ने लगे।पीड़ित रसोइयों ने यह भी बताया कि कॉलेज में न तो रसोईघर है और न ही पर्याप्त रसोइये। खुले आसमान में धुएं के बीच भोजन बनाने से बच्चों की सेहत और शिक्षा दोनों प्रभावित हो रही हैं।यह मामला भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोलता है, जहां 685 बच्चों का भविष्य और स्वास्थ्य दांव पर लगा है। ग्रामीणों और रसोइयों ने मांग की है कि दोषी प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मध्यान्ह भोजन योजना तुरंत बहाल हो।

6- ग्राम चौपाल का आयोजन

निंदूरा बाराबंकी: विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों कोड़रीगोपाल और झरसवां में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।झरसवां में बीडीओ आलोक वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, वहीं कोड़रीगोपाल में एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह ने जन समस्याओं पर संवाद किया।दोनों पंचायतों से मिलाकर कुल आठ प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से मांग आधारित पेंशन, आवास एवं शौचालय से संबंधित आवेदन शामिल रहे।

इस पर बीडीओ और एडीओ पंचायत ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौपाल कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विनोद कुमार, अब्दुल हसन वारसी, ग्राम पंचायत सचिव अभिनव श्रीवास्तव एवं राजेश कुमार निगम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

7- शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने स्कूलों का किया निरीक्षण, पीटीएम में जताई चिंता

बाराबंकी: सिद्धौर ब्लॉक के कई विद्यालयों का दौरा कर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार द्विवेदी और जनपदीय संगठन मंत्री मोहम्मद आसिम ने शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया।उन्होंने न्यायपंचायत नवाबपुर कोडरी के कम्पोजिट विद्यालय मुरलीगंज, प्राइमरी विद्यालय कोपवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा और प्राइमरी विद्यालय मुर्तुजीपुर में आयोजित पीटीएम में हिस्सा लिया। पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है, इसलिए नामांकन और उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।प्रधानाध्यापिका रिंकू सिंह के आग्रह पर द्विवेदी ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की। मोहम्मद आसिम ने अभिभावकों से कहा कि तात्कालिक लाभ के लिए बच्चों की पढ़ाई बाधित न करें।बैठक में वंदना यादव, सोमप्रभा, मिनहाज, रजा आमिर, मिस्बाह फातिमा, विपिन, सहित अनेक शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

8- सरकारी खर्च पर दो प्रधान करेंगे हवाई यात्रा

बाराबंकी: हरख ब्लॉक के तेजवापुर ग्राम पंचायत के प्रधान राज नारायण और बरौली मलिक के प्रधान जितेंद्र कुमार को सरकार की तरफ से हवाई जहाज से पांच दिनी प्रशिक्षण भ्रमण पर भेजा जा रहा है।जिला पंचायत राज अधिकारी के पत्र के मुताबिक 8 से 12 सितंबर तक होने वाले इस एक्सपोजर विजिट में राज नारायण तेलंगाना और जितेंद्र मध्यप्रदेश जाएंगे। यहां वे वहां के गांवों में किए गए विकास कार्य और तरक्की की तस्वीर देखेंगे। प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानों को नई कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए है।

9- कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पुनिया ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा

पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया का आरोप, यूपी अब “अपराध प्रदेश”, माफियाराज कायम

बाराबंकी: सांसद आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद डॉ. पी.एल. पुनिया ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अब यह प्रदेश अपराध प्रदेश में बदल गया है। सरकार केवल धर्म और जाति की राजनीति कर रही है, जिसके कारण चारों ओर भय का माहौल व्याप्त है।पुनिया ने कहा कि दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है। दलितों की बारात रोकी जा रही है, घोड़ी पर चढ़ने नहीं दिया जा रहा और जातिगत भेदभाव खुलेआम हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के कार्यकाल में ही बेटियों पर सबसे अधिक अत्याचार हुए हैं।उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, जिससे परिवारिक कलह और आत्महत्याओं की घटनाएँ बढ़ रही हैं। यूरिया खाद की कालाबाज़ारी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने बताया कि नेपाल में यह 2 से 2.5 हज़ार रुपए प्रति बोरी बेची जा रही है, जबकि जनपद का किसान खाद के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने सरकार और चुनाव आयोग पर गठजोड़ कर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही देशभर में जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ता हर वोट की रक्षा करेंगे।इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता के.सी. श्रीवास्तव, विजयपाल गौतम, अजय रावत, आर.डी. राव व इरफान कुरैशी मौजूद रहे।

10- यूनियन इंटर कॉलेज में मिशन पहचान परीक्षा, 95ः बच्चों ने दिया पेपर

रामनगर (बाराबंकी): मिशन पहचान अभियान के तहत यूनियन इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कक्षा 6 से 9 तक की परीक्षा कराई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी के निर्देश पर हो रही इस मूल्यांकन परीक्षा में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।प्रधानाचार्य डॉ. कमलेश सिंह ने बताया कि कक्षा 9 में लगभग 95 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था।

ओएमआर शीट पर 50 सवाल, तुरंत जांच

प्रत्येक कक्षा की परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न रखे गए। छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट पर उत्तर अंकित करने पड़े। परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद उत्तर कुंजी उपलब्ध कराई गई और चार बजे तक टेबुलेशन चार्ट डीआईओएस कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया।

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

विद्यालय परिसर में परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस पहल से बच्चों की पढ़ाई के स्तर की सही तस्वीर सामने आएगी और शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

11- लोधेश्वर धाम में अपर्णा यादव ने किया रुद्राभिषेक

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने शिव भक्तों संग मांगी खुशहाली की दुआ

गणेश चतुर्थी महोत्सव में भी रहीं शामिल, कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

रामनगर (बाराबंकी): गुरुवार की रात लोधेश्वर महादेव धाम भक्ति और श्रद्धा से गूंज उठा, जब उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहली बार यहां पहुंचीं। मंदिर परिसर में भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।गर्भगृह में पहुंचीं अपर्णा यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूध, दही और शहद से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि लोधेश्वर धाम आस्था और इतिहास का प्रतीक है। प्रदेश सरकार मंदिर कॉरिडोर और विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है।दर्शन उपरांत अपर्णा यादव अमोली कला गांव में गणेश चतुर्थी महोत्सव में शामिल हुईं, जहां स्थानीय लोगों ने भी उनका स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और पुलिस बल तैनात रहा।

12- खेत की मिट्टी सेहतमंद तो अन्न सेहतमंद

मृदा परीक्षण पर जोर, कार्मिकों को मिला प्रशिक्षण

किसानों से अपील, बिना जांच न करें खाद का इस्तेमाल

बाराबंकी: खेतों की मिट्टी की सेहत को संवारने और किसानों को सही खाद देने का संदेश लेकर शुक्रवार को पल्हरी स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय में बड़ा प्रशिक्षण शिविर हुआ। नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सॉइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी योजना के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण में जिलेभर से आए लगभग 300 कृषि कार्मिक, प्रयोगशाला तकनीशियन और कृषि सखियां शामिल हुईं।कार्यक्रम का शुभारंभ अयोध्या मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक अवतींद्र कुमार मिश्र ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से खेतों की मिट्टी कमजोर हो रही है और कार्बन की मात्रा घट रही है। अब समय आ गया है कि मृदा जांच के बाद ही संतुलित उर्वरक और सूक्ष्म पोषक तत्वों का प्रयोग किया जाए।

कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ के डॉ. अश्वनी सिंह ने कहा कि मिट्टी की सेहत बिगड़ी तो मानव स्वास्थ्य भी बिगड़ेगा। शोध उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने कार्मिकों को किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया। मौके पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

13- डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

महिला बैरक और किशोर सदन का किया निरीक्षण

“बंदियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए”ःडीएम

बाराबंकी: शुक्रवार को अचानक जिला जेल में प्रशासन की बड़ी टीम पहुँची। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जेल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का हाल जाना।मुख्य द्वार से लेकर बैरक तक अधिकारियों ने हर व्यवस्था बारीकी से देखी। महिला बैरक और किशोर सदन में जाकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने बंदियों से सीधा संवाद कर पूछा कि भोजन, पानी और अन्य सुविधाएँ समय से मिल रही हैं या नहीं।निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ कहा कि बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा और स्वच्छता पर शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर जेल अधीक्षक कुंदन कुमार, जेलर राजेन्द्र कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

14- जलस्तर घटते ही घाघरा ने बदला मिजाज, बढ़ा कटान, ग्रामीणों में हड़कंप

रामनगर बाराबंकी: तहसील क्षेत्र के कोरिनपुरवा तपेसिपाह गांव में घाघरा नदी का जलस्तर घटते ही कटान तेज हो गया है। केंद्रीय जल आयोग एल्गिन ब्रिज की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8 बजे जलस्तर 105.770 मीटर था, जो दोपहर तक घटकर 105.740 मीटर रह गया। लगातार गिरते जलस्तर ने गांव के किनारे की जमीन को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।गांव के अवधेश यादव, कमलेश व अखिलेश का कहना है कि उनकी उपजाऊ जमीन नदी में समाती जा रही है।

राजेंद्र ने बताया कि अब तो कटान घर तक पहुंच गया है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।ग्रामीणों का कहना है कि हर साल यही स्थिति होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में गांव की आधी आबादी विस्थापित हो सकती है।

15 – बकाया न चुकाने पर बैंक ने की कुर्की

धान की फसल पर लाल झंडी, दहशत में किसान

मदनपुर के गया प्रसाद व ज्वाला प्रसाद की जमीन कुर्क

बेलहरा (बाराबंकी): तहसील फतेहपुर क्षेत्र में सोमवार को बैंक और तहसील प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो किसानों की कृषि भूमि कुर्क कर ली। कार्रवाई के दौरान खेतों में लगी धान की फसल पर लाल झंडी लगते ही बकायादारों में अफरा-तफरी मच गई।फतेहपुर कस्बे स्थित ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्राम मदनपुर निवासी गया प्रसाद पुत्र रामऔतार ने वर्ष 2014 में 2.46 लाख रुपये का लोन लिया था। ब्याज सहित यह रकम 2.73 लाख हो चुकी थी।

इसी गांव के ज्वाला प्रसाद पुत्र संत बख्श ने वर्ष 2013 में 1.71 लाख का ऋण लिया था, जो ब्याज सहित 2.60 लाख तक पहुंच गया।कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद दोनों किसानों ने भुगतान नहीं किया। जिसके बाद आरसी जारी कर तहसील प्रशासन को फाइल भेजी गई। एसडीएम फतेहपुर के निर्देश पर अमीन व लेखपाल की मौजूदगी में दोनों किसानों की कृषि भूमि पर कुर्की की गई। खेतों में लाल झंडी लगते ही ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

16 – मसौली में गणेश प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन

गाड़ी नदी घाट पर गूंजे जयकारे, भक्तों ने की विशेष पूजा

गांव-गांव से पहुंचे श्रद्धालु, शोभायात्रा में दिखी आस्था की झलक

मसौली (बाराबंकी): गणेश चतुर्थी पर स्थापित गणेश प्रतिमा का शुक्रवार को मसौली के मोहल्ला भूलीगंज से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल भक्त गाजे-बाजे पर नाचते-गाते आगे बढ़े और गाड़ी नदी घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया।26 अगस्त को प्रेमचंद्र वर्मा द्वारा प्रतिमा स्थापना के बाद चार दिन तक श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ किया।

शुक्रवार को जब शोभायात्रा भूलीगंज, मदारपुर और नर्सरी चौराहे से होती हुई धरौली घाट पहुंची तो जगह-जगह श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर प्रतिमा का विसर्जन हुआ। इस मौके पर प्रेमचंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा, प्रखर वर्मा, आजाद यादव, प्रियांशु वर्मा, सुशील वर्मा, बब्लू वर्मा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से माहौल गूंजता रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article