फर्रुखाबाद: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,(ITI) ठण्डी सड़क, में रोजगार / अप्रेन्टिसशि मेले (employment fair) का आयोजन किया गया। मेले में 3 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया व रिक्तियां 300 के सापेक्ष मेला में 158 अभ्यर्थी उपस्थित हुये। मेला में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 158 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर कुल 152 अभ्यर्थियों का निम्न कम्पनियों में (वोल्टाज में 63 जॉब ट्रेनी, हीरोमॉटो कार्प नीमराना में 22 अप्रेन्टिसशिप और 26 एफ०टी०ई०, आईडीमा सिसकॉन प्रा०लि0-41 जॉब ट्रेनी) के लिए चयन किया गया।
मेले से की व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, सुनील कुमार प्लेसमेन्ट प्रभारी, रंजीत कुमार थसुमन अप्रेन्टिस प्रभारी, विजेन्द्र सिंह भास्कर, राजकिशोर महतो उपस्थित रहे। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य ने दी।


