बाराबंकी। जनपद में पुलिस और एक वांछित इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। जैदपुर थाना पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में 15 हजार रुपये का इनामी आरोपी वसीम गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जैदपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी वसीम के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही दबोच लिया गया।
अवैध हथियार और कारतूस बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वसीम लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। जैदपुर पुलिस टीम की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।






