भाई-बहन के साथ मेले में घूम रही थी किशोरी, अचानक हुई गायब | परिजन परेशान, जांच में जुटी पुलिस
नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी पंद्रह वर्षीय किशोरी (girl) सोमवार की सुबह अपने बड़े बहन और छोटे भाई के साथ पुठरी मंदिर पर लगे मेले को देखने आई थी। तीनों भाई-बहन मेले में घूम रहे थे, लेकिन इसी दौरान किशोरी अचानक भीड़ में कहीं गुम (missing) हो गई।
परिजनों के अनुसार, सुबह लगभग आठ बजे तीनों भाई-बहन घर से मंदिर मेले में पहुंचे थे। काफी देर तक साथ घूमने के बाद अचानक किशोरी नजरों से ओझल हो गई। बड़ी बहन और छोटा भाई किशोरी को आसपास ढूंढते रहे, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद दोनों भाई-बहन घर लौटे और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने पहले रिश्तेदारी और आसपास के गांवों में पता लगाया, लेकिन जब कहीं से भी जानकारी नहीं मिली तो थाना नवाबगंज पहुंचकर किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि किशोरी की मां की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुमशुदगी/अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है।