मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरी नींव करोरी निवासी संतोष पुत्र देशराज ने अपने 15 वर्षीय पुत्र जयवीर सिंह राजपूत उर्फ सोनू के गुमशुदा (missing) होने की तहरीर पुलिस को दी है।
प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा जयवीर सिंह राजपूत उर्फ सोनू, जो फर्रुखाबाद के सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा में पढ़ता है, दिनांक 26 अक्तूबर 2025 को लगभग शाम 4 बजे गांव से फर्रुखाबाद स्थित अपने ताऊ रामविलास पुत्र देशराज के घर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन वह शाम तक वहां नहीं पहुँचा।
परिजनों ने जब उसके मोबाइल नंबर 6392431780 पर संपर्क किया तो मोबाइल बंद मिला। काफी तलाश के बाद भी लड़के का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी


