लखनऊ: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), अलीगंज, Lucknow के लिए आज का दिन खास रहा। संस्थान के मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड से प्रशिक्षित 15 अभ्यर्थियों का चयन हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) में हुआ है। इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के रीजनल हेड अनुराग सिंह ठाकुर और ट्रेनिंग मैनेजर विभु सिंह स्वयं मौजूद रहे और चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया।
संस्थान के प्राचार्य ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उन्हें जल्द से जल्द जॉइनिंग करने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने अनुदेशक वैभव सिंह चौहान के उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी इस तरह की रोजगारपरक गतिविधियाँ लगातार आयोजित की जाती रहेंगी।
इस मौके पर ट्रेनिंग, काउंसलिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर एम.ए. खाँ ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को हुंडई कंपनी द्वारा प्रत्येक माह ₹12,000 वेतन दिया जाएगा। प्लेसमेंट ऑफिसर एम.ए. खाँ ने बताया कि यह चयन न सिर्फ संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाता है, बल्कि युवाओं के बेहतर भविष्य की ओर एक ठोस कदम भी है।


