फर्रुखाबाद: बुधवार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ठण्डी सड़क में रोजगार / अप्रेन्टिसशिप मेले (employment fair) का आयोजन किया गया। प्रभारी ने बताया कि मेले में 06 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया व रिक्तियां 175 के सापेक्ष मेला में 143 अभ्यर्थी उपस्थित हुये। मेला में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 143 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर कुल 122 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें अप्रेन्टिसशिप के लिए 10 और जॉब ट्रेनी के लिए 112 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मेला की व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, बृजेश कुमार, रंजीत कुमार सुमन , सुनील कुमार प्लेसमेन्ट प्रभारी, विजेन्द्र सिंह, राज किशोर महतो एंव समस्त स्टॉफ का योगदान रहा।


