राजेपुर: थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बालिका सेजल ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल (injured) हो गई। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना उस समय हुई जब सेजल पुत्री प्रमोद कुमार सिंह, निवासी राजेपुर राठौरी, अपने पिता के साथ गेहूं पिसवाने के लिए चक्की पर जा रही थी। जैसे ही वह शराब ठेके के पास स्थित डबरी की ओर पहुंची, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालिका मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से बालिका को सीएचसी राजेपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया है तथा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों ने भी दुर्घटना स्थल पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।