26.7 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में 14 रेलवे कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Must read

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ (North Eastern Railway Lucknow) मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय (Divisional Railway Manager Office) में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) रजनीश गुप्ता, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) भुवनेश सिंह एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/मुख्यालय विजय आनन्द वर्मा तथा मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रवीन्द्र सिंह, सहायक संरक्षा अधिकारी सुधांशु शेखर श्रीवास्तव की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुडे़ मण्डल के परिचालन, सिगनल एवं दूरसंचार तथा यॉत्रिक विभाग के 14 रेलवे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित टेªन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने की दिशा में उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, सतर्कता, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article