मोहम्मदाबाद: ग्राम बिहार (Village Bihar) निवासी शिवम परिहार पुत्र प्रबल प्रताप सिंह ने थाना मोहम्मदाबाद (Police Station Mohammadabad) में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके मामा के लड़के किशन प्रताप उर्फ कठिन, रवि प्रताप उर्फ करू, अमरेन्द्र प्रताप उर्फ नितिन, तीनों पुत्रगण कौशल कुमार उर्फ कुन्न, निवासी ग्राम ससोता, पोस्ट दोषपुर, थाना अलीगंज, जनपद एटा, ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ₹14 लाख की ठगी (fraud) की।
शिवम का आरोप है कि उसके और उसके भाई सत्यम परिहार को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे भारी भरकम रकम वसूली गई। बाद में उन्हें फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया गया। ठगी का अहसास होने पर शिवम ने 1 अप्रैल 2025 को एक प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी को दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
चौकी प्रभारी पर आरोप, धमकियां देने वाला भी आया सामने
शिकायतकर्ता ने बताया कि पखना चौकी प्रभारी ने कई बार बुलाकर साक्ष्य मांगे, जिनमें बैंक ट्रांजेक्शन, कॉल रिकॉर्डिंग, फर्जी जॉइनिंग लेटर व कॉल डिटेल्स शामिल थीं। बावजूद इसके यह कहते हुए मामला टाल दिया गया कि “इसमें कोई धाराएं नहीं बनतीं, एफआईआर के लिए एसपी कार्यालय से आदेश लाना होगा।”
शिकायत में यह भी आरोप है कि शिव तोमर नामक व्यक्ति, निवासी मितौलिया, थाना अलीगंज (एटा), जो आरोपियों का सहयोगी है, लगातार दबाव बना रहा था और धमकी दे रहा था कि “एफआईआर नहीं होने दूंगा, पैसा लेना है तो पंचायत कर लो, नहीं तो कुछ नहीं मिलेगा।”
आखिरकार दर्ज हुआ मामला, बीएनएस की गंभीर धाराएं लगाईं गईं
लगातार प्रयासों के बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने आखिरकार मामले में संज्ञान लिया और BNS 2023 की धाराओं 316(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 351(3) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।