26.3 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

संपूर्ण समाधान दिवस मे 131 शिकायतें प्राप्त, 6 का हुआ मौके पर निस्तारण

Must read

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील अमृतपुर में संपूर्ण समाधान दिवस (Sampoorna Samadhan Diwas) का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 131 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक 62 शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी थीं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की 27, विकास विभाग की 19, विद्युत विभाग की 6, पूर्ति विभाग की 4 तथा अन्य विभागों से संबंधित 13 शिकायतें दर्ज की गईं।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप जिलाधिकारी अमृतपुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनता की भागीदारी और शासन-प्रशासन के समन्वय से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article