26.5 C
Lucknow
Thursday, September 4, 2025

सीपी इंटरनेशनल स्कूल के 12 विद्यार्थी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में चयनित

Must read

फर्रुखाबाद: सीपी इंटरनेशनल स्कूल (CP International School) ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक समृद्धि का परिचय दिया है। विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा (Indian Culture Knowledge Examination) में शानदार सफलता अर्जित कर जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस परीक्षा में विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने उच्च स्थान प्राप्त किए।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी संकल्प, आलिया खान, आशी सक्सेना, खुशी, अंशिका गुप्ता तथा शिवी राजपूत द्वितीय स्थान पर कुशाग्र यादव, नंदिनी मिश्रा, सत्यम वर्मा तथा प्राची सक्सेना जबकि अमन यादव, तन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा विद्यालय की शिक्षिका शिवानी मिश्रा एवं कंचन दीक्षित को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।

विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने इस उपलब्धि को विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया।निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने भारतीय संस्कृति की ओर अपनी गहरी रुचि और प्रतिबद्धता दिखाकर यह उपलब्धि प्राप्त की है। यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है।एमडी श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती अंजू राजे प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने भी विचार रखे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article