फर्रुखाबाद: तहसील अमृतपुर में शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 117 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शिकायतों में राजस्व विभाग की 32, पुलिस विभाग की 35, विकास विभाग की 17, विद्युत विभाग की 08, पूर्ति विभाग की 05, चिकित्सा विभाग की 04 तथा अन्य विभागों की 16 शिकायतें शामिल रहीं।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तय समयसीमा में किया जाए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की प्रशासनिक पहल को ग्रामीणों ने सराहा।