– कौशल ही असली ताकत है, राज्य सरकार का विजन – कपिल देव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) कुछ खास होगा। राजधानी लखनऊ में 15 और 16 जुलाई को पहली बार युवा कौशल चैपाल (Yuva Kaushal Chaupal) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) से प्रशिक्षित और सफल हुए 11 युवाओं को कौशल यूथ आइकॉन (Kaushal Youth Icons) के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
कभी बेरोजगार थे, अब दूसरों को दे रहे रोजगार:
कार्यक्रम में चुने गए 11 युवा वे हैं जो कभी बेरोजगारी से जूझ रहे थे, लेकिन स्किल ट्रेनिंग के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में सफल उद्यमी, टेक्नीशियन, या प्रोफेशनल बन चुके हैं। कोई ब्यूटी पार्लर चला रहा है, कोई मोबाइल रिपेयर सेंटर, कोई कैफे की चेन, तो कोई डिजिटल स्टूडियो। इन युवाओं की कहानियां न केवल प्रेरणादायक होंगी, बल्कि राज्य के लाखों युवाओं को कौशल प्राप्त कर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएंगी।
उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि “युवा कौशल चैपाल सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, यह एक यूथ मोटिवेशन मूवमेंट है। इसका उद्देश्य स्किल इंडिया मिशन को गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले तक पहुंचाना है।” सैकड़ों प्रशिक्षित युवाओं की मौजूदगी, जिनमें से कई भविष्य के आइकॉन बन सकते हैं।