33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

उत्साहपूर्वक मनाया गया 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

Must read

फर्रुखाबाद: मंगलवार को आयुष विभाग (आयुर्वेद) द्वारा 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day) हर्षोल्लास और भव्यता के साथ (celebrated ) मनाया गया। इस अवसर पर जिले के 10 चिकित्सालयों की टीमों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में चिन्हित स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए। वहीं, जनपद स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन राजा जफीर अली क्लय फतेहगढ़ में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। आयुष शिविर में आयुर्वेदिक औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई, जहां विशेषज्ञों ने जनमानस को इन पौधों की उपयोगिता और आयुर्वेद औषधियों के लाभों के बारे में जानकारी दी।

आयोजन का संचालन डॉ. विजय कुमार यादव (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, फर्रुखाबाद) और डॉ. दीप्ति त्रिवेदी (जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी) द्वारा किया गया। शिविर में आए अतिथियों और विशिष्ट जनों को आयुर्वेदिक पुस्तकें एवं औषधीय पौधे भेंट किए गए। जनपद स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय आयुष शिविरों में कुल 1643 रोगियों का रोगानुसार परीक्षण कर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया, जिसमें जनपद स्तरीय शिविर में 375 और ग्राम स्तरीय शिविरों में 126 चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।शिविरों में चिकित्साधिकारियों ने लीफलेट्स का वितरण कर लोगों को आयुर्वेद पद्धति के महत्व से जागरूक किया। साथ ही योग प्रशिक्षकों ने बताया कि यदि योग को नियमित जीवनशैली में अपनाया जाए तो अनेक गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article