10 व 11 नवंबर को होगी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0
11

यूथ इंडिया समाचार
फर्रुखाबाद। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से आगामी 10 एवं 11 नवंबर को स्वर्गीय ब्रह्मदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहगढ़ में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर ऑफिसर्स क्लब में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि संगठन पिछले आठ वर्षों से जनपद के बेटे-बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है। प्रशिक्षक अजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि जनपद की बालिकाओं ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अब तक लगभग 150 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। कई खिलाडिय़ों को राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जनपद की चार बेटियां, निकेता दुबे, कशिश, सिमरन कनौजिया और दिव्या, को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी निकेता दुबे और कशिश को विशेष रूप से सम्मानित किया। इसके अलावा, संगठन की अध्यक्ष डॉ. रजनी सरीन के संरक्षण में खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का आठ दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें कोरिया मूल के ग्रैंडमास्टर वांग यांग ली ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
डॉ. सरीन ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण में रुचि रखने वाली बेटियां आकांक्षा समिति के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकती हैं। खिलाडिय़ों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जनपद के 16 ब्लैक बेल्ट खिलाडिय़ों को विभिन्न विद्यालयों में प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि 12 केंद्रों पर शाम के समय प्रशिक्षण शिविर संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 10 और 11 नवंबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में लगभग 400 प्रतियोगी भाग लेंगे। बैठक में आकांक्षा समिति की अध्यक्ष वंदना द्विवेदी व पर्यावरण विशेसज्ञ गुंजा जैन भी उपस्थित रहीं और प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here