मदनापुर गांव के बाहर हुई घटना, पुलिस ने जांच शुरू की
मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के गांव मदनापुर में एक ई-रिक्शा चालक से मारपीट कर 10 हजार रुपये लूट (looted) लिए गए। घटना बीते 28 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है।
पीड़िता गीता यादव पत्नी गौतम यादव ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति गौतम ई-रिक्शा चालक है। घटना के समय वह ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगाकर बाइक से बाहर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा, तभी गांव के ही बृजकिशोर पुत्र जय दर्शन व एक अन्य अज्ञात युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे।
जब गौतम ने विरोध किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी और उसकी जेब से ₹10,000 की नकदी छीन ली। आरोप है कि जब गीता ने फोन कर बातचीत की तो उसे भी गालियां दी गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।