शादी में घुड़चढ़ी के बाद बवाल, दूल्हे के चचेरे भाई की मौत; 10 पर मुकदमा दर्ज

0
14

अलीगढ़। अतरौली क्षेत्र के मढ़ौली गांव स्थित एक फार्म हाउस में गुरुवार देर रात शादी समारोह में घुड़चढ़ी के बाद बरातियों और घरातियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट में तब्दील हो गई। इस झगड़े में दूल्हे के चचेरे भाई विनय (29 वर्ष), पुत्र गिरवर, निवासी सीतानगर, थाना एत्मादौला, आगरा के सिर में डंडा लगने से गंभीर चोट आ गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव जगतपुर के रणजीत सिंह की पुत्री निशा की शादी आगरा के सीतानगर निवासी राहुल, पुत्र ओमवीर सिंह, के साथ थी। 14 नवंबर रात करीब 11:30 बजे घुड़चढ़ी के बाद किसी बात को लेकर बरातियों और ग्रामीणों में विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते कई लोग भिड़ गए और कुछ आरोपियों ने विनय को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया।

विनय को तत्काल सीएचसी अतरौली ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मारपीट में घायल तीन अन्य लोगों को आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों से जानकारी जुटाई। मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here