यातायात महा के तहत ई-रिक्शा और टेंपो चालकों पर कार्रवाई, 10 ई-रिक्शा सीज — आधा सैकड़ा वाहनों के कटे चालान

0
10

फर्रुखाबाद। यातायात माह के तहत शुक्रवार को यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान शहरभर में घूमने वाले ई-रिक्शा और टेंपो चालकों के कागजों की गहन जांच की गई। अभियान के दौरान जिन वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए या जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं था, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार व उनकी टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों टेंपो और ई-रिक्शा चालकों के चालान काटे गए, वहीं 10 ई-रिक्शा सीज किए गए, जो बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित हो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि कई वाहन चालक नो-एंट्री क्षेत्र में प्रवेश कर जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहे थे। ऐसे चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि—
> “शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
इस अभियान के बाद शहर में वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वहीं, आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से सड़क जाम की समस्या में काफी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here