फर्रुखाबाद। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के बैनर तले श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन लोकों रोड स्थित एक विद्यालय के निकट स्थित प्रांगण में 10 से लेकर 16 नवंबर तक होगा। इस कथा में प्रयागराज के विद्वान आचार्य राम मूर्ति मिश्रा जनमानस को ज्ञान के सोपान पढ़ाएंगे।
इस संदर्भ आयोजक मंडल की बैठक के बाद बताया गया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक होगी, जिस्म परीक्षित् गोविन्द पाण्डेय एवं श्रीमती दीक्षा पाण्डेय होंगे।
आयोजक शिवकुमार शास्त्री एवं श्रीमती सरला पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन अंजुम दुबे करेंगे। इस अवसर पर रमेशचंद्र दीक्षित, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, रमला राठौर, अरविंद भदौरिया वितना देवी सभासद गोविंद मिश्रा सतीश त्रिवेदी रामवीर सिंह अविनाश मिश्रा आचार्य श्याम जी द्विवेदी आदेश कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।
जनपद अपरा काशी के नाम से विख्यात है यहां पर बराबर धार्मिक आयोजन होते ही रहते हैं चाहे संग्रामपुर हो या कपिल अथवा पांचाल घाट गंगा का तट या फिर शमशाबाद का ढाई घाट हर तरफ अध्यात्म की धारा प्रभावित होती दिखाई देती है इसी ज्ञानयज्ञ में अपना योगदान देने के लिए प्रयागराज के विद्वान आचार्य राम मूर्ति मिश्रा 9 नवंबर को नगर में आ जाएंगे वह कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करेंगे।





