फर्रुखाबाद नगर के प्राचीनतम मंदिर श्री बड़े बूढ़े हनुमान जी वार्षिक उत्सव एवं बुढ़वा मंगल बड़ी धूमधाम के साथ भक्तों ने बनाया भक्तों ने प्रातः काल मंगला दर्शन आरती कर रामचरितमानस का पाठ श्रीराम राज्याभिषेक एवं हवन पूजन कर सुंदरकांड का पाठ किया कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया भक्तों ने बाबा की आराधना की एवं अपनी अर्जियां लगाई भक्तों ने मनौतिया पूर्ण होने पर बाबा के दर्शन किए मंदिर के बड़े पुजारी पंडित चंद्र प्रकाश औदिच्य ने भक्तों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की एवं आशीर्वाद दिया बड़े पुजारी ने बताया की 26अगस्त को बुड़वा मंगल का महाप्रसाद एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा भक्तों से अधिक से अधिक भगवान के दर्शन लाभ एवं प्रसाद ग्रहण करें
व्यवस्था में महेंद्र भदोरिया दीपूऔदिच्य हिमांशु,अरुणऔदिच्य विमलेश मिश्रा पिंकू वर्मा सोनू मिश्रा,आशीष अग्रवाल आलोक गौड आशीष वर्मा कल्लू दीक्षित आदि लोग लगे रहे
श्री बड़े-बुढे हनुमान जी का वार्षिक उत्सव पर भक्तों का जन सैलाब
