27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

श्री बड़े-बुढे हनुमान जी का वार्षिक उत्सव पर भक्तों का जन सैलाब

Must read

फर्रुखाबाद नगर के प्राचीनतम मंदिर श्री बड़े बूढ़े हनुमान जी वार्षिक उत्सव एवं बुढ़वा मंगल बड़ी धूमधाम के साथ भक्तों ने बनाया भक्तों ने प्रातः काल मंगला दर्शन आरती कर रामचरितमानस का पाठ श्रीराम राज्याभिषेक एवं हवन पूजन कर सुंदरकांड का पाठ किया कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया भक्तों ने बाबा की आराधना की एवं अपनी अर्जियां लगाई भक्तों ने मनौतिया पूर्ण होने पर बाबा के दर्शन किए मंदिर के बड़े पुजारी पंडित चंद्र प्रकाश औदिच्य ने भक्तों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की एवं आशीर्वाद दिया बड़े पुजारी ने बताया की 26अगस्त को बुड़वा मंगल का महाप्रसाद एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा भक्तों से अधिक से अधिक भगवान के दर्शन लाभ एवं प्रसाद ग्रहण करें
व्यवस्था में महेंद्र भदोरिया दीपूऔदिच्य हिमांशु,अरुणऔदिच्य विमलेश मिश्रा पिंकू वर्मा सोनू मिश्रा,आशीष अग्रवाल आलोक गौड आशीष वर्मा कल्लू दीक्षित आदि लोग लगे रहे

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article