लखनऊ कल एक बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को राजधानी में होंगी। वह यहां आयोजित होने वाले “नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म कॉन्क्लेव” में बतौर मुख्य अतिथि (चीफ गेस्ट) शामिल होंगी।
यह कार्यक्रम मंगलवार दोपहर 2 बजे क्लार्क अवध होटल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कर सुधारों पर चर्चा होगी और जीएसटी से जुड़े नए आयामों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस कॉन्क्लेव में उद्योग जगत के प्रतिनिधि, कर विशेषज्ञ और नीति निर्माता बड़ी संख्या में शामिल होने वाले हैं। उम्मीद है कि वित्त मंत्री जीएसटी सुधारों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखेंगी और उद्योग जगत के साथ संवाद भी करेंगी।
लखनऊ में इस तरह का आयोजन उद्योग और कारोबार जगत के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इससे न केवल प्रदेश को नई दिशा मिलेगी, बल्कि निवेश और व्यापार के क्षेत्र में नए अवसर भी खुल सकते हैं।
Home ताज़ा खबरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल पहुंचेंगी, ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म’ कॉन्क्लेव में...