14 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तबीयत बिगड़ी, आंख का ऑपरेशन, सेहत में सुधार

Must read

 

भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरान खान पिछले कई दिनों से आंखों की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उनकी आंख का एक छोटा ऑपरेशन किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने गुरुवार को इमरान खान की सेहत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खान की आंखों की शुरुआती जांच आदियाला जेल में की गई थी। जांच के दौरान समस्या सामने आने पर विशेषज्ञों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी।

तरार के अनुसार, शनिवार रात डॉक्टरों की सलाह पर इमरान खान को इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उनकी आंखों की दोबारा विस्तृत जांच की गई और उनकी लिखित सहमति के बाद लगभग 20 मिनट की एक छोटी चिकित्सा प्रक्रिया की गई।

मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और प्रक्रिया के दौरान इमरान खान की स्थिति स्थिर बनी रही। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय निर्देश दिए, जिसके बाद उन्हें दोबारा आदियाला जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

अत्ताउल्लाह तरार ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि इमरान खान की हालत को लेकर गलत और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि उनकी सेहत संतोषजनक है और चिंता की कोई बात नहीं है।

इस बीच इमरान खान की पार्टी PTI ने उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताई है। PTI अध्यक्ष गोहर खान ने कहा कि पार्टी और परिवार को इमरान खान की सेहत की पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने तुरंत उनसे मिलने की अनुमति देने की मांग की है।

इमरान खान की कानूनी टीम ने भी इस मामले को लेकर एंटी-टेररिज्म कोर्ट का रुख किया है। टीम ने याचिका दाखिल कर मांग की है कि इमरान खान के निजी डॉक्टरों और विशेषज्ञों को जेल में उनसे मिलने की अनुमति दी जाए, ताकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति का स्वतंत्र रूप से आकलन किया जा सके।

इससे पहले PTI ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए दावा किया था कि इमरान खान को दाईं आंख में सेंट्रल रेटिनल वेन ऑक्लूज़न (CRVO) की समस्या है, जो समय पर इलाज न मिलने पर अंधेपन का कारण बन सकती है। इस दावे के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई थी।

हालांकि, इमरान खान की बहन नोरीन खान ने इन रिपोर्टों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि उनके भाई को कोई गंभीर आंख संबंधी बीमारी नहीं है और उनकी सेहत ठीक है। साथ ही उन्होंने परिवार और वकीलों को मिलने की अनुमति न दिए जाने पर सवाल उठाते हुए पूरी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने 8 फरवरी तक इमरान खान की जेल में मुलाकातों पर रोक लगा रखी है। इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार व आतंकवाद से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। उनकी सेहत और कानूनी स्थिति को लेकर पाकिस्तान की राजनीति में लगातार चर्चा बनी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article