फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद-कानपुर रेलमार्ग पर कमालगंज और खुदागंज रेलवे स्टेशन के बीच रेल की पटरी चटखने की घटना के बाद बुधवार सुबह से रेलवे विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। मंगलवार देर रात पटरी में दरार की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल कन्नौज के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लेकर अपनी देखरेख में स्थाई मरम्मत का कार्य शुरू करवाया।
रेलवे कर्मियों ने सुबह से ही ट्रैक पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हिस्से को बदलने और ट्रैक को दोबारा मजबूती से जोड़ने का कार्य आरंभ किया। मरम्मत के दौरान ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह नहीं रोकी गई, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी ट्रेनों को कॉशन देकर सीमित गति में निकाला जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके।
घटना के कारण मंगलवार रात कालिंदी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। दिल्ली जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस को फर्रुखाबाद स्टेशन से करीब साढ़े बारह बजे रात बाद रवाना किया जा सका। वहीं कानपुर की ओर जा रही ट्रेन को कमालगंज स्टेशन पर और फर्रुखाबाद आने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी देरी से निकाला गया। इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य पूरी गति से जारी है और जल्द ही पटरी को पूरी तरह सुरक्षित बनाकर रेल यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। स्थानीय रेलवे कर्मियों के साथ-साथ तकनीकी टीम भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।






