कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र के श्रृगीरामपुर स्थित गंगा घाट पर बुधवार भोर से ही कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया, लेकिन इस दौरान प्रशासनिक अव्यवस्था और लापरवाही ने श्रद्धालुओं की परीक्षा ले ली।
घाट तक पहुंचने वाला मार्ग दलदल में तब्दील हो चुका था, जिससे श्रद्धालुओं को सर्वाधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई वाहन कीचड़ में फंस गए, जिन्हें निकालने में लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। दलदल भरे रास्ते पर कई श्रद्धालु फिसलकर गिर गए, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं और कपड़े भी खराब हो गए।
प्रशासन की ओर से सुगम व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालुओं को मुख्य सड़क से घाट तक करीब दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को इस दलदल भरे रास्ते पर चलने में बेहद कठिनाई हुई।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु यहां स्नान के लिए आते हैं, फिर भी साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम हमेशा लचर रहते हैं। लोगों ने मांग की कि भविष्य में इस पवित्र अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मजबूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि आस्था के इस पर्व पर किसी को परेशानी न उठानी पड़े।






