लखनऊ: लखनऊ के सरोजनीनगर (Sarojininagar) प्रथम वार्ड के पण्डितखेड़ा समग्र विकास समिति (committee) व क्षेत्र की जनता द्वारा 3 दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था, जो क्षेत्र की विभिन्न मुद्दों के लिए था जिसमे अधूरे नाले का निर्माण शीघ्र पूरा हो व शुभम् सिटी पारा लिंक रोड,यादव आटा चक्की से छठ घाट तक की सड़क,रेलवे अंडरपास के नीचे जल भराव की समस्या व सबसे महत्वपूर्ण केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर वैकल्पिक रास्ता देने की मांग प्रमुख थी।
विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की पहल पर सभी मांगे स्वीकार करते हुए इन मांगों को 3 माह के भीतर धरातल पर उतारने का भरे मंच से आश्वासन दिया जिसका हम सभी क्षेत्र के वासियों ने स्वागत किया व विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह जी के आग्रह पर 3 दिवसीय धरने को समाप्त किया गया, इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विनीत मिश्रा, अरुण शुक्ला, अमित सिंह, विजेंद्र देव ओझा, अरुण दूबे, बृजेश श्रीवास्तव,नवीन, प्रदीप राजपाल, प्रमोद मिश्रा,बीबी पाल, अभिनव सक्सेना, वीरेंद्र तिवारी, अजय सिंह,अजय शुक्ला ,पिंटू यादव,पूनम चौरसिया, पारुल मिश्रा,सीमा सिंह, आरती श्रीवास्तव,नेहा मिश्रा, संध्या, सुषमा, राधा विश्वकर्मा सहित तमाम महिलाएं भी शामिल रहीं।